भीलवाड़ा । महावीर इंटरनैशनल क्वींस भीलवाड़ा संस्था द्वारा महावीर इंटरनेशनल की अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना, जिला कारागृह बंदीगृह भीलवाड़ा के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट भेरू सिंह राठौड़ ,जेलर हीरा लाल गुर्जर, डॉ .अभिषेक शर्मा के सानिध्य में अंकित भंडारी द्वारा बंदीगृह कैदियों के लिए 50 ऊनी कंबल भेंट की । क्वींस अध्यक्ष किरण बाफना ने बताया कि सर्दी की तीव्रता को देखते हुए सर्दी से बचाव हेतु संरक्षिका साधना भंडारी के सहयोग से 50 ऊनी कंबल जिला कारागृह भीलवाड़ा में बंदियों के लिए दी गई । मानव सेवा के इस कार्यक्रम में क्वींस की उपाध्यक्ष अनिता सिसोदिया ,सह कोषाध्यक्ष सपना जैन ,कार्यकारिणी सदस्य प्रीति सिंगावत,रीमा श्री श्री माल, अंजू भंडारी,संगीता सोनी,श्रेया बाफना,अंकिता सहलोत सुनीता चेचानी ,हेमा भंडारी,मोनिका खारीवाल,प्रिया ओस्तवाल,पूजा जैन,रिंकू भंडारी,ममता बोथरा,अंजू भंडारी,वर्षा जैन, सिवानी जैन,एवं जैन युवा संस्था के अध्यक्ष धर्म चंद टीकम खारीवाल उपस्थित थे ।