भीलवाड़ा । बिजौलिया थाना क्षेत्र के सुखपुरा गांव में एक बंद पड़ी खदान में भरे पानी के अंदर महिला की लाश मिली जो नीचे पत्थरों के बीच फसी हुई थी लाश को मुश्किल से एसडीआरएफ टीम ने घंटो मशक्कत करने के बाद बाहर निकाला । महिला शनिवार रात घर से बिना कहे निकल गई थी और जिसका पति के साथ झगड़ा भी हुआ था । बिजोलिया पुलिस के अनुसार क्षेत्र के सुखपुरा गांव में रहने वाली सोनाली पत्नी सुभाष मेहर शनिवार रात घर से बिना बताए ही चली गई । परिजनो ने काफी तलाश किया एक बंद पड़ी खदान के पास पहुंचे तो वहां महिला की चप्पल नजर आई शंका होने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की ओर खदान गहरी थी और उसमे पानी भरा था । शव की तलाश के लिए एस डी आर एफ टीम को बुलाया गया । टीम ने सुबह से शाम तक मशक्कत की ओर महिला की लाश को ढूंढने में सफलता मिली । मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिया मोर्चरी भिजवाया और आवश्यक कार्यवाही करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया । पुलिस के अनुसार महिला के दो बच्चे हैं और उसका पति सुभाष खदान में ही मजदूरी का काम करता है । मामूली बता पर उसका उसके पति के साथ झगड़ा भी हुआ था उसके बाद वह बिना बताए ही घर से निकल गई । उक्त मामले में पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जा रही है । यह सुसाइड है या कुछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी ।