राशमी (चित्तौड़गढ़)। उपखंड क्षेत्र के मातृकुंडिया बांध से प्रभावित किसानों को लेकर राज्य सरकार द्वारा गठित कमेटी की हाल ही मे उदयपुर में हुई बैठक मैं कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी द्वारा बांध का लेवल डाउन कर किसानों को राहत देने एवं अधिकारियों के साथ हुए निर्णय के बाद आज 8 नवंबर शनिवार रात्रि 9:00 बजे बांध के 6 गेट डेढ़-डेढ फिट खोले जाएंगे।
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता धीरज बेनीवाल का अलर्ट-बनास नदी में पानी का तेज प्रवाह होगा, सावधानी बरते और सतर्क रहें। रात्रि के समय बनास नदी के प्रवाह मे कोई गतिविधि नहीं करें। नदी के किनारों या रपटों के करीब न जाएं। पानी का बहाव अप्रत्याशित हो सकता है और ऐसे में कोई भी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। ग्रामीणों और विशेषकर बच्चों से नदी किनारे न जाने का आग्रह किया है।


