केके भण्डारी
स्मार्ट हलचल,बनेड़ा| हाल ही में प्रशासनिक अधिकारियों के फेरबदल के तहत RAS श्रीमती निरमा विश्नोई ने बनेड़ा उपखंड अधिकारी का कार्यभार संभाला ।
कार्यभार ग्रहण करने के पर बनेड़ा सरपंच संपत माली और पत्रकार केके भंडारी द्वारा शिष्टाचार भेंट करते हुए स्वागत और अभिनंदन किया गया ।
मूलतः नोखा (बीकानेर) निवासी RAS निरमा विश्नोई की ट्रेनिंग के बाद प्रथम नियुक्ति एसडीएम बनेड़ा के रूप में हुईं ।
इससे पहले आरएएस बिश्नोई अपने प्रशिक्षण काल में भीलवाड़ा जिले में गुलाबपुरा, फुलियाँ कला एसडीएम, डीएसओ भीलवाड़ा आदि पदों पर रह चुकी हैं । विपरीत परिस्थितियों में भी सकारात्मक सोच के साथ चुनौतियों को पार करते हुए इस पद पर पहुंचने वाली निरमा विश्नोई अवश्य ही क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी क्योंकि ग्रामीण परिवेश से होने के साथ-साथ अनेक विकट परिस्थितियों से आरएएस तक का सफर तय किया एसडीएम बिश्नोई ने।