जे पी शर्मा
बनेड़ा- हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की जियारत हैतु 51 जायरिनो के दल को मंगलवार को पुराना बस स्टैंड से हरी झंडी दिखाकर के रवाना किया गया
पुर्व सांसद हेमेंद्र सिंह ने अपनी 75 वी वर्षगांठ व हीरक जयंती के अवसर पर हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ अजमेर के आस्ताने पर जियारत व हाजरी देने कस्बे व वतन में अमन-चैन खुशहाली की दुआ करने के लिए पुर्व सांसद ने अपनी तरफ से 51 जायरिनों को बस द्वारा रवाना किया गया इस दौरान पुर्व विधायक पराक्रम सिंह, सरपंच देवेन्द्र सुवालका,नियाज मोहम्मद सिलावट, यासीन छीपा, बाबूलाल नुवाल, श्यामलाल सुवालका,बबलु न्याती,सरफराज बेग,बशीर पठान,गुलाम नबी छीपा,लाडूलाल जीनगर सहित अन्य जने मौजूद थे