Homeभीलवाड़ाबनेड़ा में मेंटीनेंस के नाम पर विद्युत कटौती उसके बाद बारिश से...

बनेड़ा में मेंटीनेंस के नाम पर विद्युत कटौती उसके बाद बारिश से विद्युत आपूर्ति गड़बड़ाई, बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान

जे पी शर्मा

बनेड़ा – उपखण्ड मुख्यालय पर बुधवार को बारिश के साथ सायं चार बजे गुल हुई विद्युत आपुर्ति करीब साढ़े तीन घंटे बाद सुचारू हो पाई जिसके कारण कस्बा वासियों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा । बुधवार सुबह विभाग द्वारा प्रातः 6 से 12.30 बजे तक मेंटिनेंस के नाम पर बिजली आपूर्ति ठप्प रही इसके बाद भी बार बार विधुत आपुर्ति की आंख मिचौली चलती रही इसके बाद सायं के साथ ही विधुत आपुर्ति गुल हो गई जो इस दौरान करीब चार घंटे ठप्प रही इस बाबत विधुत विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क करने पर विधुत लाइन में फाल्ट है कह कर के पल्ला झाड़ लेते है । वहीं ठेके पर काम करने वाले एफ आर टी के कर्मचारियों के सामुहिक अवकाश पर चले जाने से और ज्यादा परेशानियां उठानी पड़ी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -