बनेड़ा – उपखण्ड मुख्यालय तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को होली का पर्व परंपरा गत रूप से मनाया गया । होली के पावन अवसर पर रविवार को कस्बे में प्रमुख स्थानों पर होली के प्रतिक रोपने के साथ ही घास फूस डालने के साथ ही परम्परानुसार बालिकाओं द्वारा गोबर से बनाए गए विभिन्न आकृतियों के बडबूलियो मालाओं से होली का सजाया कस्बे के शितला माता चौंक परिसर में सैकड़ों लोगों कि उपस्थिति में विधी विधान से पूजा अर्चना के बाद होली का दहन किया गया साथ ही सालरियाकला, बबराणा, सुल्तानगढ, मुशी, बल्दरखा,कासोरिया कुंडियाकला सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी होली का पर्व परम्परागत रूप से मनाया गया ।