जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड क्षेत्र में चल रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं मंहगाई राहत शिविरों में अब तक मुख्यमंत्री बजट घोषणा में दस योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब तक 14257 परिवार ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है
प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं मंहगाई राहत शिविर अभियान के तहत बनेड़ा,रायला,उपरेडा, राक्षी, घरटा, कुंडियाकला, महुआखुर्द तथा लाम्बियाखुर्द तथा बरण ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविरों के दौरान 7559 परिवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया राजस्व विभाग द्वारा शिविरों के दौरान 444 नामांतरण खोले,716 शुद्धिकरण,24 बंटवारे के प्रकरण निस्तारित किए गए,11रास्ते के विवाद निपटाने के साथ अतिक्रमण के दो मामलों का भी निस्तारण किया गया वहीं 24 अप्रैल से 16 मई तक आयोजित मंहगाई राहत स्थाई शिविरों में 6698 परिवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है बरण ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं मंहगाई राहत शिविर के पुर्व राज्य मंत्री गोपाल केसावत, उपखंड अधिकारी निरमा विश्नोई, सरपंच चुन्नी लाल खटीक, तहसीलदार विनोद कुमार जांगीड़, विकास अधिकारी ग्यारसी लाल मीणा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे अतिथियों द्वारा ग्रामीणो को रजिस्ट्रेशन कार्ड वितरित किए गए ।
बनेड़ा ब्लॉक में अब तक 14257 परिवारों ने लिया शिविर में योजनाओं का लाभ
RELATED ARTICLES