जे पी शर्मा
बनेड़ा – ब्लॉक स्तरीय नि:शुल्क साइकिल वितरण समारोह पी एम श्री अक्षय स्मारक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे बुधवार को विधायक लालाराम बैरवा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन कर के किया। समारोह की अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि विजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला वालीवाल संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक चेचाणी .रायला भाजपा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर पारीक सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रधुम्न सिंह राठौड़ जिला परिषद सदस्य शंकर लाल कुडी भाजपा मंडल महामंत्री राजमल माली केलाश सिंह पुर्व भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भेरू सिह राणावत प्रहलाद बैरवा का माल्यार्पण और साफा बंधवाकर के स्वागत किया गया।
अतिरिक्त सीबीईओ योगेश माहेश्वरी ने साइकिल वितरण योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि। ब्लॉक क्षेत्र में 990 साइकिलें वितरित कि जाऐगी।
इस अवसर अपने उद्बोधन में लक्ष्मी लाल सोनी ने विधालय मे रिक्त पदों के बारे में जानकारी दी। साथ ही विधायक से स्कूल के पास खाली पडी जमीन पर इंडोर स्टेडियम निर्माण करवाने की मांग कि
विधायक बैरवा ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सरकार मातृशक्ति को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। लाडो प्रोत्साहन योजना मुख्यमंत्री राजश्री योजना बालिका प्रोत्साहन गार्गी पुरस्कार सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा निःशुल्क साइकिल वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर अतिथियों खेल मैदान में पौधारोपण भी किया गया। अंत में अतिथियों द्वारा छात्राओं को साइकिलें वितरित कि गई
कार्यक्रम के दौरान उपखण्ड अधिकारी श्रीकांत व्यास सीबीईओ महेश व्यास कार्यवाहक प्रधानाचार्य बंसत सामरिया अविनाश शर्मा के साथ ही चांदमल पारीक रामदयाल ओझा भागचंद कुमावत सत्यनारायण तेली चेनुलाल सांवर लाल सेन सुवालाल गुर्जर ईश्वर सिंह कानावत प्रेमचन्द मेघवंशी श्याम लाल शर्मा शंकर लाल कुमावत भेरुलाल लखारा अपना संस्थान के तहसील अध्यक्ष मुरली मनोहर व्यास पुर्व उप सरपंच देबी लाल माली नियाज मोहम्मद सिलावट प्यार चंद कुम्हार के साथ ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के संस्था प्रधानों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दशरथ सिंह कानावत के द्वारा किया गया।


