जे पी शर्मा
बनेड़ा- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में बनाए गए कोरोना वैक्सीनेशन सेन्टर पर बुधवार को कोरोना वैक्सीन ड्राई रन सेशन किया गया
बुधवार को वैक्सीनेशन सेन्टर आयोजित ड्राई रन सैशन के तहत 20 जनो पर ट्रायल किया गया जिसका आर सी एम एच ओ डा संजीव शर्मा व तहसीलदार द्वारा निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए हैं इस दौरान सी एच सी प्रभारी डॉ सुरेश कुमार, डॉ मुरारी लाल जांगिड़,मेल नर्स तेजपाल जीनगर , एस टी एस फारूक मोहम्मद सहित अन्य जने उपस्थित
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |