जे पी शर्मा
बनेड़ा- कौरोना महामारी से बचाव हैतु मास्क लगाने , सोशल डिस्टेंस की पालना करने के प्रति लोगों जागरूकता लाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रविवार सायं थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा,ए एस आई मुन्सी खां, दिवान शिवलाल, मांगीलाल,पाचूराम के नेतृत्व पुलिस के जवानों ने थाने से पैदल रवाना हो कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,नया बस स्टैंड पुराना बस स्टैंड,चोखी बावड़ी सहित अन्य स्थानों पैदल गश्त कर के लोगों के साथ समझाइश की