बेरा । भेरुलाल गुर्जर
बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के रायला दीप कंवर मंदिर पर गुर्जर समाज सुधार कमेटी द्वारा शुक्रवार को मीटिंग आयोजित हुई मीटिंग में समाज में बढ़ती कुरीतियों एवं नशा शिक्षा एवं बहन बेटियों के सोने चांदी के आभूषण कम से कम पहनने की सहमति बनी समाज का विवाद जाजम पर ही निपटाना है ना कि कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाना है बनेड़ा गुर्जर समाज सुधार कमेटी के अध्यक्ष नारायण लाल भडाणा ने बताया कि आज की मीटिंग में कहीं हम निर्णय ले गए हैं जिसमें समाज में बढ़ती कुरीतियों नशा मृत्यु भोज शिक्षा एवं बढ़ती महंगाई पर समाज को एक साथ लेकर चलने का अहम फैसला लिया गया जिसमें सोने दो तोला ही बनाया जाए और चांदी सवा किलो पर बात की सहमति समाज की जाजम पर बनी है जिसको सभी समाज के बुजुर्ग एवं नौजवान साथी शिक्षा पर समाज में पीछे रही है जो आज जहां से भी शिक्षा पर बात आती है तो गुर्जर समाज बहुत पीछे हैं इसीलिए ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चों बच्चों को शिक्षा पर ध्यान देना माता-पिता का पहला कर्तव्य है कहीं निर्णय लिए गए हैं आज के मुख्य तिथि आगामी लाल जी सरपंच बालू जी कांग्रेसCR रामप्रसाद राम जीवराज भोपा मेवाराम अध्यापक भीमराज महावीर भेरूलाल गोपाल दूदेला एवं कहीं समाज के पंच पटेल एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।


