जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित बस स्टैंड पर अधिकांश रोडवेज और नीजी बसों के नही आकर के माताजी का खेडा बाइपास पर से ही निकल जाने से आमजन को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। मगर फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधीयो द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है। भीलवाड़ा देवली मार्ग पर चलने वाली अधिकाशं नीजी बसों के मुख्यालय स्थित बस स्टैंड पर नहीं आकर के एक से डेढ़ किलोमीटर दुरी पर स्थित माताजी का खेडा बाइपास से निकल जाने से लोगों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। भीलवाड़ा की तरफ से आने वाली नीजी बसो मे बस स्टाफ द्वारा बनेड़ा आने वाली सवारियों बस में बैठाने से ही मना कर देते और कुछ सवारियां बैठ भी जाए तो उन्हे पेट्रोल पंप या माताजी का खेडा तिराहे पर उतार देते है। वही राजस्थान पथ परिवहन निगम की वैशाली नगर डिपो की जयपुर भीलवाड़ा रायपुर उदयपुर सावरियाजी बडीसादडी टोक आगार की उदयपुर निम्बाहेडा कोटा उदयपुर कोटा के साथ ही प्रतापगढ़ सवाईमाधोपुर की रोडवेज बसों के बाइपास से निकल जाती हैं। जिसके कारण उपखण्ड मुख्यालय वासियों को लम्बी दूरी की बसो की सुविधा से महरूम रहना पड़ रहा है। वही भीलवाड़ा आगार की भी कुछ बसों के स्टाफ अपनी मनमानी करते हुए बसों का बाइपास से निकाल ले जाते हैं । इस सम्बंध में कई बार परिवहन विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाने के बाद भी विभाग द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।













