जे पी शर्मा
बनेड़ा – कस्बे में राजपरिवार द्वारा विगत दो सौ वर्ष से निकाली जा रही गणगौर की सवारी निकालने कि अपनी पुश्तैनी परंपरा को निभाते हुए राजसी ठाट-बाट के साथ गणगौर की शाही सवारी निकाली गई । कस्बे के नजर बाग स्थित अक्षय भवन से गुरुवार को सायं पांच बजे राजसी ठाट-बाट और बैंड-बाजों के गणगौर की शाही सवारी शुरू हुई सवारी के आगे आगे राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया, घनश्याम सिंह,रतन सिंह राणावत, राजपाल सिंह, समर्थ सिंह शिव सिंह लोगों का अभिवादन करते हुए चल रहे थे गणगौर की सवारी चौखी बावड़ी,शितला माता चौंक,पुरानी सब्जी मंडी होते हुए पुराना बस स्टैंड स्थित मान कुंड पर पहुंची जहां पर उपस्थित सैकड़ों लोगों कि उपस्थिति में गणगौर की परंपरागत पुजा अर्चना के पश्चात गणगौर की सवारी पुनः अक्षय भवन के लिए रवाना हुई ।













