Homeराज्यउत्तर प्रदेशभारतीय सूरमाओं से कानपुर में हारा बांग्लादेश, 7 विकेट से हराकर 2-0...

भारतीय सूरमाओं से कानपुर में हारा बांग्लादेश, 7 विकेट से हराकर 2-0 से जीती भारत ने सीरीज

 खेल प्रेमियों की अपार भीड़ के बीच भारतीय सूरमाओं ने कानपुर में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

– भारत की शानदार जीत पर भारत माता की जय के गगनभेदी नारों से गूंजा कानपुर

सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल/आज मंगलवार को खेल प्रेमियों की अपार भीड़ के बीच यहां की ग्रीन पार्क मैदान में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के सूरमाओं ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है। उसने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। टीम इंडिया को 95 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे रोहित एंड कंपनी ने तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। विराट कोहली 29 रन और ऋषभ पंत चार रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित शर्मा आठ रन, शुभमन गिल छह रन और यशस्वी जायसवाल 51 रन बनाकर आउट हुए। विराट और यशस्वी के बीच तीसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी हुई। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने दो विकेट लिए, जबकि तैजुल इस्लाम को एक विकेट मिला। यशस्वी ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया।
वनडे जैसे ही उत्साह वाले इस टेस्ट मैच में 26 हजार दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम खचाखच भरा रहा। यहां पैर रखने तक की जगह का अभाव रहा।
आज मैच के आखिरी क्षणों में हर बॉल पर दर्शक हूटिंग करते नजर आए। बाउंड्री लगने पर डांस और जमकर नारेबाजी भी की गई। इस दौरान कोई गालों पर तिरंगा तो कोई सीने पर खिलाड़ियों का टैटू बनवाकर पहुंचा था। भारत के मैच जीतने पर दर्शक खड़े हो गए। भारत माता की जय के नारे लगाए।
वहीं आखिरी दिन आज मंगलवार को स्टेडियम के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। यहां जगह-जगह एटीएस के कमांडो नियुक्त रहे।
याद रहे कि बारिश से प्रभावित मुकाबले के आखिरी दिन आज मंगलवार को भारत को 95 रन का टारगेट मिला था, जिसे भारतीय बैटर्स ने 17.2 ओवर में हासिल कर लिया।
मैच में यशस्वी जायसवाल ने 51 रन बनाए। जबकि कोहली 29 रन पर नाबाद रहे । वहीं विकेट कीपर ऋषभ पंत ने चौका जमाते हुए टीम को जीत दिला खेल प्रेमियों को खुशी से लवरेज कर दिया।
आज आखिरी दिन के मैच में लंच से पहले भारत ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 146 रन पर ऑलआउट किया। बांग्लादेशी टीम ने 26/2 के स्कोर से दिन की शुरुआत की थी। कल सोमवार को भारत ने पहली पारी 34.4 ओवर में 9 विकेट पर 285 रन के स्कोर पर डिक्लेयर की थी।
अवगत करके चलें कि टीम इंडिया ने बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रन पर समेटा था। पहले खेल प्रेमी बहुत निराश हुए थे क्योंकि बारिश के कारण तीसरे और दूसरे दिन का खेल रद्द करना पड़ा था, जबकि पहले दिन सिर्फ 35 ओवर ही डाले जा सके थे। ऐसे में मैच लगभग ड्रॉ माना जा रहा था, लेकिन भारतीय टीम ने आखिरी 2 दिन में पूरी तस्वीर पलट कर रख खेल प्रेमियों को गदगद कर दिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES