बिजोलिया (विजयवर्गीय ) : 68 वी जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन सिटी कोवेन्ट स्कूल भीलवाड़ा में किया गया । इस प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बांका के 6 छात्रों ने भाग लिया , जिसमें से तीन छात्रों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है । विद्यालय के छात्र मोनू मीणा , गणेश रेगर , एवं आयुष मीणा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 17 सितंबर से 23 सितंबर तक एक्सीलेंट एकेडमी आमेट राजसमंद में शामिल होंगे । राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने पर पंचायत समिति सदस्य अभिषेक सर्वा , नंदलाल भील, राम किशन गुर्जर , रामलाल भील, रमेश भील सहित ग्रामवासियों ने बच्चो का स्वागत किया है । बच्चों ने टीम प्रभारी घनश्याम मीना , सुरेश, ममता गुर्जर के मार्गदर्शन में बॉक्सिंग प्रशिक्षण लिया है ।