सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा गांव मोचड़िया का मंड देवनारायण भगवान की बन्नी में शनिवार को पौधारोपण किया गया । इस दौरान 101 पौधे लगाए गए । समाजसेवी नारायण भदाला अगरपुरा में बताया कि मोचड़िया का मंड देवनारायण की बन्नी में शनिवार को सड़क किनारे मनरेगा श्रमिकों की मदद से नीम, बड़, पीपल के 101 पौधे लगाए गए, देवनारायण भगवान की बन्नी व सड़क के दोनों किनारे बारिश के मौसम में 1100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, साथ ही इन पेड़ पौधों की संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली । इस दौरान शंकरलाल जाट, चंद्रा जाट, गोपाललाल जाट, रामेश्वर तेली, प्रकाश तेली, राजू गाडरी, लक्की पिनारा, शेखर जाट, खेमराज जाट आदि कई मौजूद रहे ।।