Homeस्मार्ट हलचलबनकाखेड़ा कबड्ड़ी प्रतियोगिता :- बड़ला को हराकर चंदेरिया ने जीता खिताब, होलिरड़ा...

बनकाखेड़ा कबड्ड़ी प्रतियोगिता :- बड़ला को हराकर चंदेरिया ने जीता खिताब, होलिरड़ा तीसरे स्थान पर

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा गांव में आयोजित रात्रि कालीन कबड्ड़ी प्रतियोगिता के फाइनल में बड़ला को हराकर चंदेरिया ने खिताब जीता, वही होलिरड़ा की टीम तीसरे स्थान पर रही । आयोजक कर्ता शंकरलाल जाट व सांवरमल जाट ने बताया कि बनकाखेड़ा में श्री देव कबड्ड़ी प्रतियोगिता सीजन- 2 रात्रि कालीन की शुरुआत 10 नवंबर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई, जिसका समापन रविवार रात्रि को हुआ, रविवार को तीन मुकाबले खेले गए, पहला सेमीफाइनल का मुकाबला चंदेरिया बनाम होलिरड़ा के बीच खेला गया, जिसमें चंदेरिया की टीम पॉइंट से विजेता बनकर फाइनल में पहुंची । दुसरा सेमीफाइनल का मुकाबला मेजबान बनकाखेड़ा बनाम बड़ला के बीच खेला गया, जिसमें बड़ला की टीम ने पॉइंट से जीत दर्ज करते हुए, फाइनल में पहुंची । खिताबी भिड़ंत चंदेरिया बनाम बड़ला के बीच खेला गया, जिसमें चंदेरिया की टीम ने बड़ला को पॉइंट से हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया । प्रतियोगिता में विजेता चंदेरिया उपविजेता बदला व तीसरे स्थान पर हॉलीडे की टीम रही । समापन समारोह में मुख्य अतिथि रतनलाल जाट पूर्व डेयरी चेयरमेन, कन्हैयालाल जाट विधानसभा संयोजक, शिवराज जाट बड़ला सरपंच, अशोक कुमार सवाईपुर चौकी प्रभारी, राजू जाट सुडां का खेड़ा, मोहित जाट हरियाणा, भंवर जाट, रामकुमार जाट आदि रहे थे । समापन समारोह में विजेता चंदेरिया को 21 हजार नकद, पारितोषिक व ट्रॉफी और उपविजेता बड़ला को 11 हजार पारितोषिक व ट्रॉफी तथा तीसरे स्थान पर होलिरडा को 5100 नगद, पारितोषिक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ।।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES