Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा के सभी बैंक कर्मचारी बैठे एक दिवसीय हड़ताल पर किया प्रदर्शन...

भीलवाड़ा के सभी बैंक कर्मचारी बैठे एक दिवसीय हड़ताल पर किया प्रदर्शन हाय हाय के लगाए नारे

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में मंगलवार को भीलवाड़ा सहित प्रदेशभर के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल कर बैंकिंग सेवाओं को पूरी तरह ठप कर दिया। यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर यह हड़ताल पाँच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह लागू करने और शनिवार अवकाश की मांग को लेकर की गई। सुबह 10 बजे, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बसंत विहार शाखा के सामने बैंक अधिकारी और कर्मचारी धरने पर बैठे और जमकर नारेबाजी की। यूनियन के सचिव अशोक बिड़ला ने जानकारी दी कि जिले की 130 से अधिक शाखाओं के 1500 से ज्यादा अधिकारी, कर्मचारी एवं अधीनस्थ कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
हड़ताल के कारण नकद लेन-देन, चेक क्लियरेंस और अन्य शाखा संबंधी सेवाएं पूरी तरह प्रभावित रहीं। बैंक कर्मचारी लंबे समय से लगातार यह मांग कर रहे हैं कि उनके साथ भी अन्य सरकारी और बीमा संस्थानों की तरह समान अवकाश व्यवस्था लागू की जाए। हड़ताल के चलते आम जनता को बैंकिंग सेवाओं में असुविधा झेलनी पड़ी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES