भीलवाड़ा ।जिले की मार्च 2024 की जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय एवं समीक्षा समिति की बैठक मंगलवार को भीलवाड़ा विधायक श्री अशोक कोठारी के मुख्य आतिथ्य तथा जिला कलक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता मे जिला कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित हुई।
इस दौरान विधायक श्री अशोक कोठारी ने बैठक में कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे इसके लिए निरंतर प्रयास किया जाए।
इस बैठक मे जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने राजीविका समूहों के बचत खाते खोलने में एवं समूहों के क्रेडिट लिंकेज में अपेक्षित सहयोग देने के बारे मे निर्देशित किया, ताकि राजस्थान सरकार कि मंशा के अनुरूप उन्हें आजीविका प्रदान कर अधिक से अधिक पात्र महिला समूहों को अपने पैरों पर खड़ा किया जा सके साथ ही साथ महत्वपूर्ण बैंक फ़्लैगशिप योजनाओं मे लंबित ऋण आवेदनो के सम्बंधित विभाग से समनव्य करते हुए तत्काल निस्तारण के बारे मे निर्देशित किया ताकि संबंधित पात्र व्यक्तियों को ऋण सुविधा का लाभ दिया जा सके।
जिला कलक्टर ने वर्तमान मे जिले भीलवाड़ा मे बैंक जिला समन्वयकों से कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं पीएम सुरक्षा बीमा योजना के पंचायतवार लोगों के शेष बचे बैंक ग्राहकों को पंजीकरण हेतु प्रयास करें ताकि अधिक से अधिक पात्र बैंक ग्राहकों को उक्त योजना से संतृप्त करते हुए जनसुरक्षा योजना का जिले में प्रतिशत बढाने के साथ साथ सभी पंजीकृत लोगों को इस योजना के लाभों से संतृप्त किये जा सके।
अग्रणी जिला प्रबन्धक सोराज मीणा ने बताया की जिले की वार्षिक साख योजना की समीक्षा मे प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र मे मार्च-2024 तक रुपये 12945.41करोड़ के ऋण वितरण कर वार्षिक लक्ष्य रुपये 8914.67 करोड़ के 157.97% प्राप्ति की जिसके लिए सभी बैंकों का आभार व्यक्त किया गया।
जिला कलक्टर श्री नमित मेहता तथा विधायक श्री अशोक कोठारी ने भीलवाड़ा जिले मे वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक साख योजना की पुस्तक का विमोचन सदन मे किया जिसमे बैंकों को प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र मे रुपये 14554.90 करोड़ के नए ऋण वितरण का लक्ष्य दिया गया।
जिला कलक्टर ने रुड सेट संस्थान सुवाणा की तिमाही कार्यनिष्पादन की प्रगति की समीक्षा की एवं पुस्तक का विमोचन किया। श्रीमती अनीता शर्मा (सहायक महाप्रबंधक)भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंक के बचत एवं चालु खातो में कोई भी एक डिजिटल प्रोडक्ट (एटीएम, QR कोड, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, आदि प्रदान करके, भारत सरकार कि मंशा के अनुरूप, जिले भीलवाडा को शत प्रतिशत डिजिटल जिला बनाए जाने की बात कही।
इस बैठक मे बैंक ऑफ बड़ौदा के उपमहाप्रबंधक एव क्षेत्रीय प्रमुख श्री सुनील कुमार झा, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड वसुंधरा, जिला उद्योग केंद्र से महाप्रबंधक श्री के के मीना, रुडसेट संस्थान से निदेशक श्री रवि टेलर, राजीविका से राजेंद्र बाबर , महिला अधिकारिता से नगेंद्र तंबोलिया एवं सभी बैंकों के जिला समन्वयक एवं अन्य विभागीय पदाधिकारीयों ने भाग लिया। क्षेत्रीय प्रमुख श्री सुनील कुमार झा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया|