सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- विश्व आयुर्वेद परिषद और राजकीय आयुर्वेद औषधालय बन की खेड़ा की और से चरक जयंती सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश वैष्णव ने बताया कि 29 जुलाई को चरक जयंती मनाई जायेगी, इस अवसर पर 6 दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । आज हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर परिसर में पौधारोपण किया गया और आमजन को विभिन्न औषधीय पौधों के बारे में जानकारी दी गई, कल 25 जुलाई को आयुष्मान आरोग्य मंदिर बन का खेड़ा में NCD कैंप लगाया जाएगा, 26 जुलाई को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में योगाभ्यास एवं वर्षा ऋतु के बारे में जानकारी दी जाएगी, 27 व 28 जुलाई को निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा, 29 जुलाई को आचार्य चरक का पूजन एवं उनका आयुर्वेद में योगदान पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा ।।