मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल। बाणमाता क्षेत्र में दीपावली की रात एक बड़ा हादसा हो गया। एक दुकान में गैस सिलेंडर फटने से भयंकर आग लग गई, जिसकी चपेट में आसपास की करीब 15 दुकानें जलकर खाक हो गईं। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी-अपनी दुकानों को बचाने के प्रयास में जुट गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकान मालिक दीपावली के अवसर पर दुकान में दीपक लगाकर घर जा ही रहा था, तभी अचानक गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास की दुकानों तक फैल गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पूरे बाजार क्षेत्र को धुएं ने घेर लिया।
सूचना मिलने पर स्थानीय लोग और आस-पास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। फायर ब्रिगेड दल को भी सूचना दी गई, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। हालांकि, तब तक सभी 15 दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं और लाखों रुपये का नुकसान हो गया।
पुलिस प्रशासन व स्थानीय प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। राहत और बचाव कार्य देर रात तक जारी रहा। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन संपत्ति का भारी नुकसान बताया जा रहा है।
घटना की जांच पुलिस व अग्निशमन विभाग द्वारा की जा रही है। प्रारंभिक कारण गैस रिसाव के बाद दीपक से लगी चिंगारी माना जा रहा है।


