Homeस्मार्ट हलचलबाणमाता शक्तिपीठ: मौनी अमावस्या पर खुला दानपात्र, निकली 6 लाख से ज्यादा...

बाणमाता शक्तिपीठ: मौनी अमावस्या पर खुला दानपात्र, निकली 6 लाख से ज्यादा राशि, 22 से होगी भागवत कथा

फलासिया| क्षेत्र के आस्था केश्री बाणमाता शक्तिपीठ पर रविवार को माघ अमावस्या (मौनी अमावस्या) के उपलक्ष्य में धार्मिक अनुष्ठान और महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। विकास संस्थान के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा के सानिध्य में आयोजित इस बैठक में मंदिर के दानपात्र को खोला गया।

दानपात्र से प्राप्त हुई 6 लाख से अधिक राशि

मंदिर कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में जब दानपात्र खोला गया और गणना की गई, तो उसमें से कुल ₹6,04,452 (छह लाख चार हजार चार सौ बावन) रुपए की सहयोग राशि प्राप्त हुई। समिति ने निर्णय लिया है कि यह राशि मंदिर के नवनिर्माण और विकास कार्यों में लगाई जाएगी।

धार्मिक आयोजन: अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर में 22 से 28 जनवरी तक भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। कथावाचक प्रेम नारायण महाराज अपने मुखारविंद से भक्तों को कथा का रसपान कराएंगे। बैठक में इस आयोजन की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया।

बैठक में ये रहे उपस्थित

इस दौरान संस्थान के कई पदाधिकारी और समाज के वरिष्ठ जन मौजूद रहे। जिनमें मुख्य रूप से:

  • कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़
  • उपाध्यक्ष अमर नाथ योगी
  • महामंत्री अमित जोशी
  • बालू सिंह, मोहन लाल धाकड़
  • हजारी लाल खटीक, नरेश धाकड़
  • धर्मचंद जैन, घीसालाल धाकड़
  • धन्ना लाल कुमावत, कैलाश धाकड़
  • हीरालाल धाकड़, छीतर सुथार
  • व्यवस्थापक प्रमोद धाकड़
  • केशियर प्रदीप पोरवाल
  • मुकेश धाकड़, हेमराज कुमावत

इनके अलावा लादू सिंह, घीसू सिंह, लादू गुर्जर और शम्भू सिंह सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES