ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|लाछुड़ा में अभातेयुप के तत्वावधान में 17 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाले रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 का बैनर अनावरण शनिवार को किया गया।अनावरण कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रशासक प्रतिनिधि ताराचंद मेवाड़ा एवं अध्यक्षता तेयुप अध्यक्ष अंशुल जैन ने की।
इस दौरान मंत्री संयम जैन, एमबीडीडी संयोजक अभिषेक चोरड़िया, सभा अध्यक्ष कैलाश श्री श्रीमाल, सभा मंत्री राकेश चोरड़िया, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा कार्यसमिति सदस्य विनोद चोरड़िया, परामर्शक ज्ञान चंद मारू, किराना एसोसिएशन लाछुड़ा के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, एडवोकेट महिपाल सिंह रहे उपस्थित।