(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/भरतपुर। स्मार्ट हलचल/बंशीवाल मानव सेवा समिति भरतपुर द्वारा जो महिलाएं समिति द्वारा समय-समय पर किए गए कार्यों व प्रोग्रामों में तन मन धन से सहयोग करती हैं उन सभी महिलाओं को महिला दिवस पर समिति के अध्यक्ष डॉ. हेमन्त बंशीवाल (पीरनगर वाले) व महिला अध्यक्ष संगीता बंशीवाल (वरिष्ट समाजसेवी) द्वारा अनेकों महिलाओं को सम्मानित किया गयाl यह सभी महिलायें अनेकों प्रोग्रामों में बढ़ चढ़कर भाग लेकर प्रोग्रामों की शोभा बढ़ाती है और तन मन धन से सहयोग भी करती है। समिति के अध्यक्ष डॉ. हेमन्त बंशीवाल ने बताया समिति द्वारा जितने भी जनहित कार्य हुए उन सभी में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, इसलिए महिला दिवस के शुभ अवसर पर अनेकों महिलाओं को सम्मानित दिया गया। समिति द्वारा सम्मानित की हुई महिलाएं निर्मला देवी डीग, सुंदरी गुहाना, अंजू बाला आगरा, रेखा वर्मा धौलपुर, प्रियंका सैंत, शांति देवी, मीना देवी, विद्या देवी, सुनीता, इंदिरा, प्रवेश देवी आदि महिलाए थी। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष डॉ. हेमन्त बंशीवाल व कार्यालय प्रभारी विवेक बंशीवाल, किशन वर्मा सहती, रतन सिंह सैनी, अतर सिंह, तेजपाल जाटव, रोहित सैनी, बाबूलाल आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।