बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, करंट लगने से गाय और भैंस की मौत
बानसूर। कस्बें सहित ग्रामीण क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद मौसम ने करवट ली औंर तेज हवाओं के साथ करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। बारिश ने नगर पालिका प्रशासन के मानसून की पूर्व तैयारी के तमाम दावों की पोल खोल दी। बारिश के कारण कस्बे की मुख्य सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। नालियों से निकली गंदगी सड़कों पर फैल गई। कई दुकानों और मकानों में पानी घुस गया। जबकि कस्बें के निचलें इलाक़े जलमग्न से हो गई। कई कॉलोनियों में घुटनों तक पानी भर गया। कस्बें के बाईपास स्थित कॉलोनी नारायण नगर निवासी एडवोकेट अभिमन्यु चौधरी ने बताया कि घरों में पानी घुसने से काफ़ी नुकसान हुआ है। लंबे समय से इस समस्या से प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है। लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। हर बारिश के बाद रास्तें में घुटनों तक पानी भर जाता है। कस्बेवासियों की शिकायत के बावजूद प्रशासन का कोई प्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचता न ही कॉलोनी की सुध लेता। इससे लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी है। कस्बे में पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से समस्या और बढ़ जाती हैं। कच्चे रास्तों पर भी पानी भर गया। स्थानीय लोगों के अनुसार यह इस मौसम की सबसे तेज बारिश थी। इधर कस्बें की नोपला वाली ढाणी मे गुजरने वाली बिजली लाइन से करंट लगने से एक गाय और एक भैंस की मौत हो गई। पीड़ित किसान राजेश सैनी ने बताया कि उनके खेत के पास से बिजली की लाइन गुजर रही है। जहां पर बिजली का ट्रांसफॉर्मर रखा हुआ है और पेड़ों का जंजाल बना हुआ है। जिससे मेरे खेत में पशुओं के बाड़े में लगी टीन शेड में करंट आ गया। जहा पर मेरे पशु बन्दे हुए थे जिसमे करेंट की चपेट मे आने से एक भैस और एक गाय की मौक़े पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।