सुबह 6 बजे रामपुर पहुंच एसडीएम ने जांची ग्रामीण क्षेत्र में जलदाय विभाग की व्यवस्था
बानसूर। स्मार्ट हलचल।स्थानीय एसडीएम रविकांत सिंह ने बुधवार को कस्बे के ग्राम रामपुर में पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण किया। एसडीएम अल सुबह 6 बजे निरीक्षण करने पहुंचे। एसडीएम ने जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ कस्बे में क्षेत्र की पेयजल सप्लाई चालू कर घर-घर जाकर सप्लाई की जांच की । इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम को पानी की समस्या को लेकर जानकारी दी और अपनी व्यथा सुनाई। ग्रामीणों ने कहा कि तीसरे दिन सप्लाई आती है और वह भी केवल 10 मिनट से ज्यादा नहीं होती । ग्रामीणों ने सप्लाई का समय बढ़ाने की मांग की। ग्रामीणों ने राइजिंग लाइन से लीकेज सही करने और अवैद्य कनेक्शन हटाने की शिकायत भी प्रशासन से की। इस दौरान एसडीएम ने विभाग के अधिकारियों को राइजिंग लाइन से तुरंत अवैध कनेक्शन हटाने और लीकेज ठीक करने के निर्देश दिए। साथ ही एसडीएम ने कस्बे में टैंकर से हो रही सप्लाई की जानकारी भी ली। इसके बाद बानसूर एसडीएम रविकांत सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से कस्बे में पेयजल समस्या को लेकर शिकायते आ रही थी। जिसको लेकर बुधवार सुबह 6 बजे विभाग के अधिकारीयों के साथ रामपुर कस्बे में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। आपको बता दे की कोटपूतली बहरोड़ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने दो दिन पहले ही जलदाय विभाग के आला अधिकारियों की बैठक लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या निस्तारण के निर्देश दिए थे। इस दौरान एसडीएम रविकांत सिंह, ऐईएन हिमाशु सौगत, जेईएन ललतोश गुर्जर सहित ग्रामीण मौजूद रहें।