बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बें के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने इंडो-जर्मन नेशनल इनिशिएटिव ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग के अंतर्गत आयोजित प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में बानसूर आईटीआई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में राज्य की 17 आईटीआई संस्थाओं से कुल 121 प्रोजेक्ट्स ने भाग लिया था।लेकिन संस्थान के वेल्डर ट्रेड के छात्रों द्वारा तैयार किया गया इको-फ्रेंडली रॉकेट स्टोव पर्यावरण के अनुकूल और अभिनव तकनीक का प्रतीक बन गया। इस प्रोजेक्ट को प्रशिक्षक गौरव जोशी के मार्गदर्शन में तैयार किया गया जो घरेलू चूल्हे का एक बेहतर, प्रदूषण-रहित और पोर्टेबल विकल्प प्रस्तुत करता है। कम धुंआ और अधिक दक्षता वाला यह स्टोव ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों दोनों में उपयोगी हो सकता है। प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में विजेता रहने पर राजकीय आईटीआई परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें विेजेता छात्र गौरव सिंह चौहान,संजय,दीपक चंद सैनी,दीपक कुमार सैनी,युवराज सिंह,शीशराम गुर्जर व मोहित कों टैबलेट, टूलकिट व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। संस्थान ने 2 लाख रुपये का इनाम जीता हैं। संस्थान अधीक्षक शुभि मिश्रा ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों ने जिस लगन और नवाचार के साथ यह प्रोजेक्ट तैयार किया है, वह प्रेरणास्पद है। यह उपलब्धि पूरे संस्थान के लिए गर्व की बात है।