असामाजिक तत्वों ने तोड़ी मंदिर की मूर्तियां
बानसूर। स्मार्ट हलचल।कस्बे के रतनपुरा रोड़ पर मंगलवार शाम को अज्ञात लोगों द्वारा शिव मंदिर में मूर्तियों को खंडित करने का मामला सामने आया है। मंदिर की मूर्तियों को खंडित करने की सूचना पर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज देखने में लगी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मंगलवार शाम शिव मंदिर की मूर्तियों को खंडित कर दिया गया। शाम को जब ग्रामीण पूजा करने पहुंचे तो मंदिर में रखी मूर्तियां खंडित मिली जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने गणेश जी, मां पार्वती की मूर्तियों के दो- दो टुकड़े कर दिए। सूचना पर थाना प्रभारी अरुण सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की टीम आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।