बानसूर। स्मार्ट हलचल|पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर संगठन महासचिव ललित तूनवाल ने नगर कांग्रेस कमेटी बानसूर की नई कार्यकारिणी की घोषणा की है। कांग्रेस आलाकमान ने 28 वर्षीय राहुल आर्य को अध्यक्ष बनाकर नगर कांग्रेस कमेटी की कमान सौंपी हैं। नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष सहित कुल 31 सदस्यों को संगठनात्मक जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष के अलावा एक संगठन महासचिव, एक प्रवक्ता, एक सोशल मीडिया प्रभारी, पांच उपाध्यक्ष, पांच महासचिव,10 सचिव व सात कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं। नवनियुक्त अध्यक्ष राहुल आर्य ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने मुझे जो भी दायित्व सौपा हैं उसका पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करूंगा। नई कार्यकारिणी संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने तथा जनता के मुद्दों को मजबूती से उठाने के लिए कार्य करेंगी।













