Homeराजस्थानअलवरबानसूर में रहा शांति पूर्ण मतदान

बानसूर में रहा शांति पूर्ण मतदान

बानसूर में रहा शांति पूर्ण मतदान

बानसूर। स्मार्ट हलचल/लोकसभा आम चुनाव 2024 कों लेकर शुक्रवार कों प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। बानसूर विधानसभा क्षेत्र में 244 बूथों पर सुबह 7 से शुरू होकर शाम 6 बजें तक मतदान चला। आपकों बता दें बानसूर विधानसभा क्षेत्र में कुल 253322 मतदाता हैं। जिनमें पुरुष मतदाता 134786 औंर महिला मतदाता 118536 हैं। विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 49.50 रहा। इस दौरान नव मतदाताओं में उत्साह देखने को नजर आया। साथ ही उपखंड अधिकारी ने नव मतदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था,पानी, बिजली व दिव्यांग जनों के लिए रैंप व विहिल चेयर एवं अन्य भौतिक सुविधाएं मुहैया करवाई गई। आपको बता दें जयपुर ग्रामीण में भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र ल कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा के बीच कांटे की टक्कर हैं। अब देखना होगा कि मतपेटियों में बंद जनता का फैसला परिणाम के दिन किस प्रत्याशी के भाग्य में विजय लिखेगा और किसके में पराजय।

इनका कहना

देश में बेरोजगारी की मार से युवा त्रस्त,रोजगार के अवसर बढ़े इस लिए किया वोट – अमीन ख़ान,युवा

लोकतंत्र की मजबूती के लिए किया मतदान – लोकेश स्वामी,युवा

देश की एकता,अखंडता व भाईचारे को अश्रुण रखने के लिए किया मतदान – कृष्ण योगी,युवा

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES