Homeराजस्थानअलवरबानसूर पुलिस ने भरा मायरा, लांगरी की बेटी की शादी में दिए...

बानसूर पुलिस ने भरा मायरा, लांगरी की बेटी की शादी में दिए 1.50 लाख नगद

बानसूर पुलिस ने भरा मायरा,
लांगरी की बेटी की शादी में दिए 1.50 लाख नगद

बानसूर।स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने लांगरी की बेटी का मायरा भर कर अनोखा उदाहरण पेश किया हैं।आपकों बता दें गत 18 अप्रैल 2024 को लांगरी राजेन्द्र शेखावत की बेटी सपना शेखावत की शादी थी। इस दौरान थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बेटी की मां को चूंदड़ी ओढ़ाकर 151000 रूपए नगद, 2 सोने के गहने, तीन चांदी के गहने व पांच बेस का मायरा भरा। इस दौरान थाना प्रभारी ने बेटी की मां को भाई बनकर चुंदड़ी ओढ़ाई तो बेटी की मां के आंसू आ गए और वह रोने लग गई। मायरा भरने गए पुलिस की टीम का राजेन्द्र के परिवार के लोगों ने आदर सत्कार किया। इस पहल से शादी में चार चांद लग गए और सबके चेहरे पर खुशी दिखाई दी।थाना प्रभारी अरुण ने बताया कि राजेन्द्र पिछले 20- 25 साल से बानसूर थाने में खाना बनाने का काम करता है। उसकी पत्नि के भाई नही हैं, तो पुलिस भाई बनकर उनके घर पहुंची और बेटी का मायरा भरा। उन्होंने बताया कि इस पहल में सभी पुलिस कर्मियों का सहयोग रहा। जिसने भी राजेंद्र का हाथ का खाना खाया है उन्होंने सभी ने सहयोग किया है। इस मौके पर डीएसपी सत्यप्रकाश मीणा, थाना प्रभारी अरुण सिंह सहित पुलिस थाने की पूरी टीम मौजूद रही।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES