बानसूर थाना अधिकारी ने संभाला कार्यभार
बानसूर। स्मार्ट हलचल/हाल ही थाना प्रभारी अजय सिंह शेखावत का तबादला होने के बाद बानसूर किशनलाल बैरवा को थाना प्रभारी लगाया गया । बता दें कि पिछले सप्ताह थाना प्रभारी हेमराज सराधना का तबादला होने के बाद बासदयाल थाना प्रभारी अजय सिंह शेखावत को बानसूर का चार्ज दिया गया था। उसके तीन दिन बाद अजय सिंह का तबादला दौसा कर दिया गया था। जिसको लेकर बानसूर थाना प्रभारी का पद खाली था। अब किशनलाल बैरवा को बानसूर थाना प्रभारी लगाया है। थाना प्रभारी ने चार्ज संभाल लिया है। थाना प्रभारी किशनलाल बैरवा ने बताया कि सबसे पहली हमारी प्राथमिकता बानसूर से क्राइम को खत्म करना होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास को लेकर कार्य करेगी।