बानसूर। स्मार्ट हलचल/स्थानीय विधायक देवी सिंह शेखावत ने बुधवार को जयपुर में उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र में रोडवेज बस चलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा व परिवहन से जुड़ी क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान विधायक शेखावत ने जयपुर से वाया नारायणपुर,जयपुर से 6 से 8 बजे अलवर,अलवर से नारायणपुर सुबह 9 बजे और अलवर से जयपुर वाया नारायणपुर,सोडावास से बानसूर वाया हरसौरा व कोटपूतली से नारायणपुर वाया नीमूचाना,कराणा से बानसूर वाया बास दयाल,अलवर से बड़ा गांव एवं रामपुर से कोटपूतली शाम 8 बजे कोटपूतली रोड़वेज बस संचालन की मांग रखी। विधायक शेखावत ने बताया कि इन मार्गों पर रोड़वेज बसों का संचालन नही होने से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है औंर प्राइवेट वाहनों में सफर करना पड़ता है। इसके साथ ही विधायक देवी सिंह शेखावत ने सहकारिता मंत्री गौतम कुमार से मुलाकात कर कल्याणपुरा में नव सृजित कॉपरेटिव सोसायटी के रजिस्ट्रेशन को लेकर ज्ञापन सौंपा है।