बानसूर सैनी समाज की बैठक मे कुरीतियों को दूर करने का लिया संकल्प
बानसूर। स्थानीय मीरा गार्डन में सैनी समाज की बैठक आयोजित की गई, जिसमे समाज मे फैली कुरीतियों को दूर करने एवम समाज को संगठित करने का संकल्प लिया | इस अवसर पर सैनी महासभा अध्यक्ष सुरेश चंद सैनी, सतीश सैनी हरसोरा, भाजपा नेता महेश कटारिया, पूर्व अध्यक्ष धर्मचंद सैनी, कृष्ण सैनी LIC विकास अधिकारी ने अपने विचार रखे | इस दौरान उपखंड अधिकारी बानसूर राहुल सैनी का एडीम पद पर पदोनंत होने पर मीटिंग में सैनी समाज द्वारा ज्योतिबा फुले और माँ सावत्री बाई के प्रतीक चिंह, साफे व माला पहना कर सम्मानित कर विदाई की गई| एडीम राहुल सैनी ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है| मंच संचालन कुलदीप सैनी ने किया| इस अवसर पर उप प्रधान गणेश लाल सैनी, उप चेयरमैन बनवारी लाल सैनी, पूर्व अध्यक्ष मादाराम सैनी, संरक्षक ताराचंद सैनी, कोषाध्यक्ष निरंजन लाल सैनी, मातादीन सैनी बाबूजी, मंत्री लक्ष्मण सैनी, उपाध्यक्ष जीतराम, आदर्श सैनी संगठन अध्यक्ष बबलू सैनी बबेरवाल, संयोजक बाबूलाल सैनी, कमलेश सैनी, अशोक सैनी युथनेता, धर्मेन्द्र सैनी सरपंच प्रतिनिधि हमीरपुर, मंगुराम सैनी हरसोरा, रामचंद्र सैनी बालजी, रामावतार लाइनमैन, पार्षद राजेश सैनी, प्रकाश सैनी, कैलाश सैनी, मन्ना लाल ठेकेदार, रामचन्द सैनी नोंदावाली, गोवेर्धन सैनी, गोविन्द सैनी आदि उपस्थित रहे|