Homeअजमेरबांसवाड़ा शिक्षक सम्मेलन: सावर से शिक्षकों का दमदार दल रवाना शिक्षा सुधार,...

बांसवाड़ा शिक्षक सम्मेलन: सावर से शिक्षकों का दमदार दल रवाना शिक्षा सुधार, नवाचार और शिक्षक हितों पर होगा निर्णायक मंथन

दिलखुश मोटीस

सावर(अजमेर @स्मार्ट हलचल|शिक्षा के भविष्य की दिशा तय करने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में भाग लेने हेतु सावर से शिक्षकों का सशक्त दल गुरुवार शाम बांसवाड़ा के लिए रवाना हुआ। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के तत्वावधान में लियो इंटरनेशनल संस्थान, लियो सर्किल डांगपाड़ा बांसवाड़ा में 19 व 20 दिसंबर को आयोजित हो रहे इस दो दिवसीय सम्मेलन में प्रदेशभर से सैकड़ों शिक्षक जुटेंगे। सावर उपशाखा से रवाना हुए दल का नेतृत्व उपशाखा अध्यक्ष प्रहलाद कुमावत ने किया।

उपशाखा मंत्री मदनलाल मीणा ने बताया कि सम्मेलन में वर्तमान शिक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत, शिक्षकों की कार्य परिस्थितियां, पदोन्नति व स्थानांतरण नीति की विसंगतियां, विद्यालयों में संसाधनों की कमी और प्रशासनिक दबाव जैसे अहम मुद्दों पर खुलकर मंथन होगा। शिक्षकों की वर्षों से लंबित समस्याओं को एकजुट होकर मजबूती से रखने की रणनीति भी तय की जाएगी।

सम्मेलन की खास बात यह रहेगी कि इसमें नई शिक्षण पद्धतियों, डिजिटल शिक्षा, स्मार्ट क्लास, ऑनलाइन पोर्टल और तकनीकी नवाचारों पर विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा प्रभावशाली प्रस्तुतियां दी जाएंगी। आधुनिक तकनीक को कक्षा-कक्ष तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने को लेकर विशेष सत्र और विषयवार कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जाएगा।

राज्य स्तरीय यह सम्मेलन शिक्षकों के लिए सिर्फ संवाद का मंच नहीं, बल्कि शिक्षा सुधार की ठोस पहल साबित होने की उम्मीद है। यहां शिक्षक अपनी आवाज सीधे संगठन के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाएंगे, जिससे संगठन और शिक्षा विभाग के बीच संवाद, समन्वय और निर्णय प्रक्रिया को नई मजबूती मिलेगी। शिक्षा के हित में यह सम्मेलन प्रदेश की दिशा और दशा बदलने की क्षमता रखता है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES