बालिका विद्यालय बापुनगर में आयोजित हुआ भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह
भीलवाड़ा । पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापुनगर में जिला राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का एवं जिले का नाम रोशन करने वाली छात्राओं को सम्मानित करने हेतु आज जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) मुख्यालय राजेंद्र गगड़ के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुवाणा रामेश्वर प्रसाद जीनगर की अध्यक्षता तथा स्थानीय पार्षद लव कुमार जोशी एवं लाडो फाउंडेशन के लक्ष्मण सिंह राठौड़ के विशिष्ट आतिथ्य में भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य प्रेम शंकर जोशी के अनुसार विज्ञान प्रभारी लक्ष्मी शर्मा के साथ विज्ञान प्रदर्शनी में जिला स्तर पर प्रथम रही चंचल कंवर, बॉक्सिंग प्रभारी पुष्पा अग्रवाल के साथ राज्य स्तर पर सिल्वर मेडल प्राप्त बेना नाथ जिला स्तर पर प्रथम संध्या स्वाइन ,लक्ष्मी शर्मा नेट बाल प्रभारी सुधा जाट के साथ 17 वर्ष राज्य स्तर पर प्रथम शिवानी जाट ,अक्षरा गवारिया 19 वर्ष राज्य स्तर पर प्रथम अनीशा चौधरी, नेहा कुमावत, राधिका जाट ,कृष्णानाथ 14 वर्ष राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान सपना जाट ,दिव्या राव, कृष्णा बेरवा, गाइड प्रभारी अमर ज्योति के साथ राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ के लिए चयनित 16 गाइड योगासन में जिला स्तर पर प्रथमरही दिव्या गाडरी प्रबल कार्यक्रम में जिला स्तर के लिए चयनित जिया कोटिया को तिलक लगाकर ऊपरना पहना कर ,मोमेंटो, प्रमाण पत्र व ट्राफी प्रदान कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया अतिथियों ने प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें कड़ी मेहनत कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने हेतु प्रेरित किया। तथा राज्य स्तरीय समृद्धि कार्यक्रम 2025 में जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए व्याख्याता (जीव विज्ञान) गौरव कुमारी की सराहना की कार्यक्रम का सफल संचालन प्राध्यापक एम.कोडिस ने किया। उप प्रधानाचार्य मीनाक्षी सुनील ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अजय कुमार जैन ,सीमा जेठिया उपस्थित थे।


