Homeभीलवाड़ाबापूनगर में रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित

बापूनगर में रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित

भीलवाड़ा । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सुषमा स्वराज राजकीय सामुदायिक भवन, बापूनगर में रंगोली मांडना एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय पार्षद श्री लव कुमार जोशी के संयोजन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डी.सी. जैन रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. राजेश शर्मा थे, जबकि व्याख्याता एम. कोडिस सर, हंसा पारीक एवं लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी के संयोजक लक्ष्मण सिंह राठौड़ की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रतियोगिता का अवलोकन एडीओ तेजकरण एवं रामेश्वर द्वारा किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में दीप्ति त्रिवेदी ने प्रथम तथा उषा कंवर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में प्रेम आचार्य प्रथम एवं अक्षरा द्वितीय स्थान पर रहीं। आयोजकों ने प्रतिभागियों की कला, सृजनशीलता एवं उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बालिकाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के साथ-साथ सांस्कृतिक चेतना को भी सशक्त बनाते हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES