सभी शिक्षकों ने इस वर्ष पांच-पांच पौधे लगाकर संरक्षण करने का संकल्प लिया
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)प्रतापसिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय शाहपुुरा में शुक्रवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान उच्च शिक्षा के बैनर तले एक वृक्ष एक शिक्षक की थीम पर पोस्टल पाम के 108 पौधें लगाए अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान उच्च शिक्षा के जिला अध्यक्ष डाॅ. पुष्कर राज मीणा ने कहा पेड़ लगाओ खुशहाली पाओ और पंच परिवर्तन की दिशा में कदम बढाओ। सभी शिक्षकों ने इस वर्ष पांच-पांच पौधे लगाकर संरक्षण करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रदेश सह प्रचार प्रमुख धर्मनारायण वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह एवं इकाई सचिव डाॅ. रंजीत जगरिया, इकाई सह सचिव प्रियंका ढाका एवं अन्य सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।