शाहपुरा-श्री प्रतापसिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) इकाई शाहपुरा के तत्वावधान में कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता डाॅ. शंकर लाल माली प्रान्त कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ चित्तौड़ प्रान्त एवं प्राचार्य डाॅ. पुष्करराज मीणा जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया। समारोह में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा, स्वामी विवेकानन्द एवं सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। छात्रा कुमकुम रानी रावल द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। प्राचार्य डाॅ. पुष्करराज मीणा ने बताया कि कर्तव्य बोध दिवस 12 जनवरी एवं 23 जनवरी के मध्य समाज में अपने कर्तव्यों का बोध कराने के लिए मनाया जाता है। मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता डाॅ. शंकर लाल माली ने कर्तव्य बोध दिवस के महत्व को समझाते हुए बताया कि व्यक्ति और समाज में उत्तरदायित्व की भावना को जाग्रत करने का यह महत्वपूर्ण अवसर है। यह दिवस हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति सजग होना सिखाता है। कर्तव्य ही मनुष्य को पात्र बनाते है। कर्तव्य हमें नैतिक और चारित्रिक विकास के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में भी योगदान देते है और संतुलित समाज की स्थापना करते है। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय इकाई सचिव डाॅ. रंजीत जगरिया किया।समारोह में ए.बी.आर.एस.एम. के प्रान्त सह प्रचार प्रमुख प्रो. धर्मनारायण वैष्णव, प्रो. रामावतार मीणा, प्रो. मूलचन्द खटीक, डाॅ. अनिल कुमार श्रोत्रिय, प्रो. दिग्विजय सिंह, प्रो. प्रियंका ढाका, प्रो. दलवीर सिंह, प्रो. मुकेश कुमार मीणा, प्रो. नीरज शर्मा, प्रो. शशि कान्त मीणा, प्रो. अतुल कुमार जोशी एवं अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।


