कछियाथाना विद्यालय में मास्क व सेनेटाइजर वितरण
हर्षित भार्गव
कस्बाथाना बारां – कस्बाथाना क्षेत्र कछियाथाना विद्यालय में मास्क सेनेटाइजर वितरण किया गया जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए सीकोईडिकॉन संस्था द्वारा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना में मास्क व सैनेटाइजर का वितरण किया गया। प्रधानाध्यापक विपिन जैन ने बताया कि इस अवसर पर सीकोईडीकोन से पवन शर्मा, केशव यादव, श्रीकृष्ण मेहता तथा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक नौरतमल मालव सहित विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे !!
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |