सूफ़ी की कलम से’ वेबसाइट लॉन्च
फ़िरोज़ खान
बारां 14 जनवरी। शिक्षक, लेखक एंव वेब पत्रकार नासिर शाह (सूफ़ी) ने फेसबुक, वाट्स अप जैसे अनेक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर’ ‘सूफ़ी की कलम से’ टैग की कामयाबी के बाद अब इसे वेबसाइट का रूप दे दिया है। अब पाठक ‘सूफ़ी की कलम से’ वेबसाइट के माध्यम से लॉग इन करके एंटरटेनमेंट, खेल, शिक्षा, साहित्य एंव पत्रकारिता के साथ साथ जॉब अलर्ट, प्रतियोगिता एंव अन्य परीक्षा तैयारियों के विभिन्न लेख, रोचक कंटेंट के साथ, वेबसाइट पर पढ़ सकेंगे।
वेबसाइट के सपांदक एंव लेखक नासिर शाह (सूफ़ी) ने बताया कि पाठकों की मांग और आधुनिक युग की आवश्यकता को महसूस करते हुए इस वेबसाइट का निर्माण किया गया है, जिसका उद्देश्य समय समय पर समसामयिक मुद्दो सहित विभिन्न प्रकार की उपयोगी चीजों को आमजन तक पहुँचाना है। वेबसाइट को बारां शहर के एप डेवलपर आईटी कैम्पस ने डिजाइन किया है।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |