Homeराजस्थानकोटा झालावाङपत्रकारों ने दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन

पत्रकारों ने दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन

सी पी गोयल

स्मार्ट हलचल,बारां |15 फरवरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंगलवार को बारां आगमन पर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों समेत पत्रकारों के दल ने ज्ञापन देकर जिले के तहसील, उपखंड समेत जिला मुख्यालय के पत्रकारों को आवासीय भूखंड मुहैया कराने के साथ ही जिला प्रेस क्लब भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन तथा पत्रकार अधिसिवकरण नियमों में शिथिलता के तहत 25 वर्ष से अधिक अनुभवी पत्रकारों का अधिसिवकरण किए जाने की मांग की गई। जिसपर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सरकार जिलों के पत्रकारों की आवासीय समस्या के निराकरण के लिए कटिबद्ध है सरकार ने इस स्तर पर प्रयास भी किए हैं।

स्वायत शासन विभाग ने राज्य भर के नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं को इस संबंध में 10 बीघा भूमि चिन्हित कर विभाग को शीघ्र रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा है, इस पर शीघ्रता से कार्रवाई करवाई जा रही जाकर जिला कलेक्टरों व परिषद आयुक्तों को निर्देशित किया जाएगा।
जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिलीप शाह के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन के दौरान पत्रकार बृजेश कलवार, योगेश गुप्ता, रितेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, प्रदीप शर्मा, मदन शाक्यवाल, लक्ष्मण वर्मा, वीरेंद्र सिंह, राजेश पंकज, नीरज पोरवाल,भागीरथ राठौड़, विष्णु भारद्वाज आदि आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -