जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड सर्किल के बरण ग्राम मे आयोजित बरण प्रीमियर लीग क्रिकेट का खिताब मातेश्वरी टाइटन ने जोगणिया इलेवन को छह विकेट से हरा कर के अपने नाम किया । शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम मे दुधिया रोशनी में खेली गई।इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले
मे जोगणिया ने निर्धारित ओवर में 87 रन बनाये जिसके जवाब में 88 रन के लक्ष्य के बल्लेबाजी करने उतरी मातेश्वरी टाइटन ने 10 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाकर के निर्णायक मुकाबले में छह विकेट जीत हासिल है अतिथियों द्वारा विजेता और उप विजेता टीमों को पारितौषिक और प्रमाण पत्र देकर के सम्मानित किया गया। खेल प्रेमियों के लिए रोमांच से भरपूर रहा।
पूरी प्रतियोगिता में बेहतरीन और शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले हेमराज गुर्जर को “मैन ऑफ द सीरीज” के खिताब से नवाजा गया। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ने दर्शकों और क्रिकेट विशेषज्ञों का भरपूर ध्यान खींचा। समापन समारोह में स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान के अध्यक्ष सी.एस. राजू जाट ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग देने वाले चारों टीम ओनर्स—कमलेश सुवालका, धर्मेन्द्र ईचोलिया, अमित खटीक एवं सद्दाम हुसैन मंसूरी का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि टीम ओनर्स के सहयोग और विश्वास के बिना इतना बड़ा आयोजन संभव नहीं हो पाता।
वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने वाली चारों टीमों के कप्तान—योगेन्द्र सिंह, राम किशन खटिक, कैलाश रतवाल एवं राजू जाट ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बरण प्रीमियर लीग जैसे आयोजन ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सशक्त मंच प्रदान करते हैं।
प्रतियोगिता की सफलता में गांववासियों का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा। बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी और स्थानीय लोगों के सहयोग से पूरे आयोजन में उत्साह और अनुशासन बना रहा। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक कमलेश सुवालका ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था हमेशा युवाओं के खेल, प्रतिभा और विकास के लिए हर संभव सहयोग देने को तत्पर रहेगी। बरण प्रीमियर लीग न केवल एक क्रिकेट प्रतियोगिता रही, बल्कि यह आयोजन युवा ऊर्जा, खेल भावना, आपसी भाईचारे और ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का सशक्त माध्यम भी बना। समापन अवसर पर खिलाड़ियों, आयोजकों और दर्शकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।


