आसींद/बारणी में बाबा भूतनाथ धाम महाकाल मंदिर आश्रम पर उज्जैन के तपस्वी श्री योगी बाबा बम बम नाथ द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। तपस्वी श्री योगी बाबा बम बम नाथ जी के शिष्य रवि नाथ जी द्वारा बताया गया की भंडारा तीन दिवसीय तक आयोजित किया जा रहा है दिनाक 14, 15 व 16 जनवरी तक रहेगा।