जयपुर: पुलिस थाना कोतवाली सवाईमाधोपुर ने गत 30 नवम्बर को वहां के नीमली रोड पर एक शादी समारोह के दौरान हुई चाकूबाजी की घटना के बाद एक युवक की मौत के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी दीपक बैरवा और मनोज मीना है। यह दुखद घटना उस समय हुई, जब देवली से आई बारात के सदस्य खाना खाकर वापस जाने लगे। बस में सीट पर बैठने को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें चाकू के हमले से मनोज रैगर पुत्र बद्रीलाल रैगर निवासी देवली की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जबकि रवि पुत्र जगदीश भी इस हमले में घायल हो गए थे। घटना पर प्रकरण पंजीबद्ध किया था। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से वे पुलिस रिमांड पर हैं और मामले की गहनता से जाँच जारी है।गिरफ्तार किए गए आरोपी दीपक बैरवा पुत्र सुरेश बैरवा निवासी बंगाली कॉलोनी देवली और मनोज मीना पुत्र जगदीश मीना निवासी बंगाली कॉलोनी देवली है। जिनकी सोमवार को सवाई माधोपुर पुलिस ने गिरफ्तारी दिखाई है।


