किशन खटीक
रायपुर 5 सितंबर स्मार्ट हलचल|हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद-ए-मिलादुन्नबी (बारावफ़ात) के मौके पर नगर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। सैकड़ों अकीदतमंद हरे झंडों और नातिया कलाम के साथ जुलूस में शामिल हुए। जुलूस मुख्य मार्गों से होता हुआ निर्धारित जगह पर पहुंचा, जहाँ उलमा-ए-किराम ने हज़रत मोहम्मद की सीरत पर रौशनी डाली और अमन-ओ-मोहब्बत का पैग़ाम दिया। जुलूस के दौरान जगह-जगह पानी, शरबत और मिठाइयों के सबील लगाए गए। पुलिस प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद इंतज़ाम किए गए थे, ताकि शांति और भाईचारे के साथ कार्यक्रम संपन्न हो। पूरे शहर में ईद-मिलादुन्नबी का जश्न पुरअमन माहौल में मनाया गया। इस मौके पर सदर वसीम अकरम पठान, पूर्व सदर एवं कांग्रेस अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष जमील पठान, नायब सदर पीरु मोहम्मद शाह, पूर्व नायब सदर हाजी इमामुद्दीन मंसूरी, सेक्रेटरी बाबू खां मंसूरी, पूर्व सेक्रेटरी रज्जाक खान पठान (पप्पू जी), खजांची फारूक मंसूरी, पूर्व खजांची हारून मोहम्मद सद्दाम, बाबू पठान, गफ्फार शाह, फिरोज पठान, आजाद मंसूरी, अशरफ मंसूरी, इमरान पठान, शायर रईस रायपुरी आदि मौजूद रहे।