Homeराज्यबारात में चिकन बिरयानी में लेग पीस को लेकर दो पक्षों के...

बारात में चिकन बिरयानी में लेग पीस को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे

बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के सरताज बारातघर में एक बारात में उस वक्त जमकर हंगामा हुआ जब बारातियों को बिरयानी में चिकन लेग पीस नहीं मिला। मामूली सी दिखने वाली इस बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि बारातियों और दूल्हे की जमकर पिटाई हो गई।

जब बारात में खाना परोसा जा रहा था, तो कई बारातियों ने देखा कि उनकी बिरयानी में चिकन लेग पीस नहीं था। इस पर नाराज बारातियों ने लड़की पक्ष के लोगों से शिकायत की। स्थिति तब बिगड़ी जब लड़की पक्ष के कुछ लोगों ने लड़का पक्ष से अपशब्द कहे, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़कर हाथापाई में तब्दील हो गई। लात-घूंसे, कुर्सियां और बर्तन सब कुछ चलने लगे।

लेग पीस को लेकर हुआ बवाल

मामला थाना नवाबगंज क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां एक शादी समारोह के दौरान चिकन बिरयानी में लेग पीस को लेकर बवाल कुछ इस कदर हुआ कि देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे, बेल्ट और कुर्सियां चलनी शुरू हो गई। इतना ही नहीं वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जिसके हाथ में जो सामान आ रहा है वो उससे ही दूसरे पक्षों की सुताई करने लग रहा है। कोई किसी को प्लेट फेंककर मारता हुआ दिख रहा है, तो कोई किसी पर कुर्सी बरसाते हुए नजर आ रहा है।

नशे में हलवाई से भिड़ा बाराती

जानकारी के मुताबिक एक बाराती शराब के नशे में चूर था। जब उसको खाना नहीं मिला तो वह हलवाई के पास जा पहुंचा और उससे झगड़ा करने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के लोग इस झगड़े में शामिल हो गए और दोनों तरफ से एक-दूसरे के ऊपर कुर्सी और बिरयानी की प्लेटें उठाकर फेंकी जाने लगी। इसके अलावा दोनों पक्षों की तरफ के एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे और बेल्ट भी चलाए गए।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES