Homeभीलवाड़ाबारिश का पानी भरने से खस्ताहाल हुईं सुराज से रामपुरिया रोड़, उभर...

बारिश का पानी भरने से खस्ताहाल हुईं सुराज से रामपुरिया रोड़, उभर कर आए बड़े-बड़े गड्ढे,ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, भूख हड़ताल की चेतावनी

रोहित सोनी

आसींद । चैनपुरा पंचायत की सुराज से ज्ञानगढ़ रोड़, देश आजाद होने के बाद से ही बदहाली के आंसू बहा रही है। सड़क के निमार्ण को लेकर ग्रामीणों ने आज मोर्चा खोल दिया है। सुराज से रामपुरिया जाने वाली सड़क को लेकर ग्रामीणों में को भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है कच्चे मार्ग होने से सड़क पर बड़े-बड़े खड्डे हो गए। रोजाना इस मार्ग पर खस्ताहाल सड़क होने से एक्सीडेंट हो रहे हैं दुपिया वाहन का चलना मुश्किल हो रहा है, स्कूली छात्र छात्रों को स्कूल जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि सड़क की समस्या को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों अधिकारियों से मिल चुके हैं। परंतु समस्या जस की तस बनी हुई है। यह सड़क देश आजादी के बाद से ही खस्ताहाल है। सड़क पर गड्‌ढे हो जाने के कारण वाहन चालकों राहगीरों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना पड़ता है। सड़क पर गड्ढे होने के कारण दुपहिया वाहन चालक कई बार चोटिल हो चुके हैं। सड़क का निर्माण करवाने को लेकर ग्रामीणों ने कई बार लोकसभा विधानसभा चुनाव में रोड नहीं तो वोट नहीं का बोर्ड लगाकर विरोध प्रदर्शन भी किया था। लेकिन सड़क की समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ। रोड़ की मांग को लेकर ग्रामीण ने विधायक व उच्चाधिकारियों से मिलकर समस्या से अवगत करवाया चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या से निजात नहीं मिल पाई। ऐसे में आज चार गांव के 500 ग्रामीणों ने मोर्चा खोलते हुए विरोध प्रदर्शन किया और भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी तक दे डाली। सूचना पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि जोगेंद्र सिंह रावत ने ग्रामीणों से समझाइए कि और विधायक जबर सिंह सांखला से मिलकर जल्दी सड़क का निर्माण करने की बात रखी। ऐसे में ग्रामीण ने 1 महीने का अल्टीमेट दिया एक महीने में यदि सड़क का निर्माण नहीं होता है तो ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे।

देश आजाद होने के बाद से रोड की समस्या को लेकर जूझ रहे बुलिया का कुआं,धावड़िया ओर डोल का बाड़िया गांवों के ग्रामीणों ने चुनावों को बहिष्कार की घोषणा की थी। कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं। उल्लेखनीय है कि सुराज से ज्ञानगढ़ मेन रोड को जोड़ने वाली सड़क आजादी के बाद से ही से मात्र दो किलोमीटर जर्जर हालत में है। इसको बनाने की मांग को लेकर गांव वाले कई बार मंत्रीयो,विधायक व जनप्रतिनिधियों के पास गए। उन्हें सड़क निर्माण जल्द करवाने के लिए विधायक व जनप्रतिनिधियों से आश्वासन तो मिला परंतु अभी तक कई वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण नहीं हो सका। यह सड़क चार पंचायतों के दर्जनों गांवों को जोड़ते हुए रामपुरिया,निम्बिया और नारेली मुख्य सड़क को जोड़ती है। इस सड़क का निर्माण नहीं होने से दर्जनों गांव के हजारों लोग परेशान हैं ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES