Homeभीलवाड़ाबारिश में सड़क पर खुले नाले दे रहे हैं दुर्घटना से गौवंश...

बारिश में सड़क पर खुले नाले दे रहे हैं दुर्घटना से गौवंश ओर इंसानों को चुनौती

भीलवाड़ा । श्री राम गौसेवा समिति के सदस्य शेरा ने बताया कि लव गार्डन के सामने एक खुला नाला हे उसमें एक नंदी अंदर गिरकर घायल हो गया ओर नंदी स्वयं नाले से बाहर निकलने में असमर्थ था सूचना श्री राम गौ सेवा समिति को मिली पूरी टीम मौके पर पहुंची और लगभग 2 घंटे के प्रयास से जेसीबी की सहायता से नंदी को बाहर निकाला जा सका । भीलवाड़ा शहर में इस तरह की घटनाओं का दौर जारी है सड़क पर बारिश के दिनों में अत्यधिक पानी भरा होने से नाले का लेवल और सड़क का लेवल बराबर हो जाता है इससे सड़क और खुले नालो में कोई फर्क नहीं रहता ओर ऐसे घटना होती हे एक नंदी महाराज गिर गए जिसे बचाया गया ,गौसेवकों द्वारा नालों के ऊपर पत्थर रखने की मांग की जिस से ऐसे हादसे न हो । मौके पर राम लखन मनीष, ओम , सुनील, रोहित ,रेखा पूरी पार्षद , पूर्व पार्षद खुश राज, गोर्वधन, केशव आदि को सेवक मौजूद थे ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES